नई दिल्ली, अगस्त 16 -- लक्जरी कार निर्माता वोल्वो इंडिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV EX30 का टीजर रिलीज कर दिया है। यानी कि अब यह कार भारत में जल्द लॉन्च होगी। यह एसयूवी वोल्वो की मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइनअप EX40 और EC40 से नीचे पोजिशन होगी और एंट्री-लेवल प्रीमियम EV सेगमेंट को टारगेट करेगी। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कार की कॉम्पैक्ट साइज और मॉडर्न लुक इसे खास बनाते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबरे के बारे में विस्तार से।स्टाइलिश लुक और हाई-टेक फीचर्स अगर डिजाइन की बात करें तो वोल्वो EX30 में मौजूद LED हेडलैम्प्स, बंद ग्रिल और यूनिक टेललाइट्स इसे क्लासी लुक देते हैं। अंदर का केबिन मिनिमल और हाई-टेक है। बटन हटाकर एक बड़ा 12.3 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन लगाया गया है जिसमें Google इंटीग्रेटेड सिस्टम (Maps, Spotify, YouTub...