नई दिल्ली, अगस्त 8 -- महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक थार (Thar) को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था। तब से यह SUV जबरदस्त डिमांड में रही है। थार का क्रेज ऐसा है कि आज भी इसके कुछ वैरिएंट्स पर 4 से 6 महीने तक की वेटिंग चल रही है। कंपनी ने समय-समय पर थार लाइनअप को अपडेट किया है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन 1 सितंबर, 2025 को लॉन्च कर सकती है जिसकी टेस्टिंग कई बार सड़कों पर देखी जा चुकी है। यह भी पढ़ें- कंपनी ने इस गाड़ी को Rs.1.25 लाख मंहगा किया, नई कीमतें तुरंत लागू भी कर दींडिजाइन में होंगे बड़े बदलाव थार फेसलिफ्ट में बाहर से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नया फ्रंट बंपर, रीडिजाइन फॉग लैम्प, अपडेटेड ग्रिल और C-शेप वाली LED लाइट्स दी जा सकती हैं। इसके अलावा नए डिजाइन के...