नई दिल्ली, जून 28 -- ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रायम्फ ने अपने भारतीय सोशल मीडिया चैनलों पर इसका ऑफिशियल ऐलान भी किया है। बता दें कि ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन को एक डेडीकेटेड ट्राइ-कलर पेंट जॉब मिलता है जिसमें बेस व्हाइट कलर के साथ मैटेलिक ब्लू स्ट्राइप्स और रेड की धारियां शामिल हैं। आइए एक नजर बाइक के फीचर्स और पावरट्रेन पर डालते हैं। यह भी पढ़ें- बाजार में आ गई अप्रीलिया की ये नई मोटरसाइकिल, इस पर विश्व चैंपियन की झलक दिखेगीइतनी हो सकती है कीमत बाइक में शिफ्ट असिस्ट, फ्लाईस्क्रीन और बेली पैन भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। फीचर्स के तौर पर ट्राइडेंट 660 में डुअल-चैनल एबीएस, कलर टीएफटी डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइड मोड - रेन और रोड शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि ट्राय...