नई दिल्ली, जुलाई 25 -- होंडा इंडिया ने हाल में ही अपनी पॉपुलर बाइक शाइन 100 का प्रीमियम वर्जन शाइन 100 DX को पेश किया है। अब कंपनी इस बाइक को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि यह बाइक अब पहले से ज्यादा शानदार और प्रीमियम लुक में आएगी। न्यूज वेबसाइट, bikewale में छपी एक खबर के अनु्सार बाइक की लॉन्चिंग 1 अगस्त, 2025 को हो सकती है। जबकि उसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। अभी कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है लेकिन यह Shine 100 से थोड़ी महंगी हो सकती है।धांसू होंगे बाइक के फीचर्स नई शाइन 100 DX में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे आम बाइक से अलग बनाते हैं। इसमें नया डिजिटल मीटर, जबरदस्त ग्राफिक्स और क्रोम वाली चमकदार फिनिशिंग दी गई है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 99cc का इंजन दिया गया है जो बढ़िया ताकत और टॉर्क देता ह...