नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के मार्केट परिसर में गंदगी व असामाजिक तत्वों के कारण लोग परेशान है। लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा मार्केट में शराब पी जाती है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में है। सोसाइटी में रहने वाले डीजी शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी के बाहर मार्केट बनी हुई है, जिसमें खाने-पीने व शराब की दुकान भी खुली हुई है। खाने पीने की दुकान वाले रात को उनकी दुकानों से निकलने वाले कचरे को बाहर खुले में ही फेंक देते हैं, जिससे लगातार गंदगी का स्तर बढ़ रहा है। आने जाने वाले लोगों को भी दिक्कत होती है। लगातार प्राधिकरण से भी साफ सफाई की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। वहीं, एक शराब की दुकान भी है। जहां से लोग शराब खरीद कर बाहर मार्केट परिसर में ही बै...