नई दिल्ली, जून 23 -- यामाहा के पास भारतीय मार्केट में FZ मोटरसाइकिलों की एक लंबी सीरीज है। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में यामाहा ने भारत में अपनी 'सबसे नई' ट्रीटमेंट के साथ एक नई FZ मोटरसाइकिल के डिजाइन का पेटेंट कराया है। यामाहा द्वारा पेटेंट किए गए नए डिजाइन में फ्यूल टैंक पर फैंसी स्टाइलिंग एलिमेंट नहीं हैं। आइए जानते हैं यामाहा की अपकमिंग मोटरसाइकिल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- भारत में फिर दिखी झलक; भारत आ रहा ये धांसू स्कूटर, कंपनी ने कराया पेटेंटहाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी बाइक इस डिजाइन पेटेंट ऐसा लग रहा है जैसे यह नए हाइब्रिड पावरट्रेन को अपना रहा है। इससे यह संकेत मिल सकता है कि यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड का किफायती वर्जन लॉन्च कर सकती है। न...