नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- महिंद्रा अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S को 27 नवंबर, 2025 को बेंगलुरु में पेश करने जा रही है। अब एंट्री से ठीक पहले ई-एसयूवी का टीजर फिर से जारी किया गया है। देखने पर पता चलता है कि इसका डिजाइन पूरी तरह नया है। फ्रंट में लेयर्ड हेडलैंप सेटअप, फुल-विड्थ LED लाइट बार और बूमरैंग डे-लाइट सिग्नेचर दिए गए हैं। स्मूथ सरफेस और क्लोज्ड-नोज डिजाइन इसे ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।ट्रिपल-स्क्रीन से लैस होगी केबिन इंटीरियर का सबसे बड़ा हाइलाइट डैशबोर्ड पर दिया गया एकसाथ फैला ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप है जिसे ब्रैंड की नई इलेक्ट्रिक डिजाइन लैंग्वेज का हिस्सा बताया जा रहा है। इंटीरियर का टोन हल्का रखा गया है और स्लिम AC वेंट्स के ...