नई दिल्ली, मई 8 -- भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। इनमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 जैसी बाइक सबसे ज्यादा बिकती है। अगर आप भी निकट भविष्य में रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड अलग-अलग सेगमेंट में कई मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- न्यू जनरेशन कावासाकी Z1100 हो रही तैयार, डिटेल आ गई सामनेकुछ ऐसी है कंपनी की प्लानिंग पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और हंटर 350 को अपडेट किया है। जबकि मार्केट में गोअन क्लासिक 350 वैरिएंट की शुरुआत भी की है। कंपनी अब 650-750cc सेगमेंट में नए ऑफर के साथ-साथ अपने 450cc लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। इसक...