नई दिल्ली, मई 27 -- टोयोटा (Toyota) की कारों को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई टोटोटा कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टोयोटा आने वाले दिनों में अपने दो नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें ग्राहकों को इलेक्ट्रिक के साथ हाइब्रिड मॉडल मिलने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं टोयोटा की दो मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी टोयोटा नए इलेक्ट्रिक मॉडल पर लंबे समय से काम कर रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसूयवी अर्बन क्रूजर ईवी होगी। इसमें हैमरहेड शार्क फ्रंट-एंड, स्लीक हेडलैंप और फॉक्स अपर ग्रिल, वर्टिकल साइड एयर इनलेट वाला एक बम्पर और एक छोटा एयर इनटेक दिया जा सकता है। जबकि इसका इंटीरियर भी पूरी ...