नई दिल्ली, मई 10 -- टीवीएस बीत सात साल से एनटॉर्क सीरीज बेच रही है। कंपनी ने कई बार नए वैरिएंट और स्पेशल एडिशन से इस रेंज का विस्तार किया है। टीवीएस एनटॉर्क 125 का मार्केट में मुकाबला एक्टिवा 125, एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और यामाहा रेजेडआर 125 जैसे स्कूटर से होता है। अब कंपनी एनटॉर्क नेमप्लेट की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे 150cc सेगमेंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग टीवीएस एनटॉर्क 150 इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है।दिख सकता है नया इंजन मौजूदा पोर्टफोलियो में देखें तो TVS के पास 300cc से कम का लिक्विड-कूल्ड मोटर नहीं है। जबकि Aerox और Xoom लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस हैं। होसुर स्थित निर्माता के पास पहले से ही एक नया 300cc इंजन पाइपलाइन में है। इसे देखते ...