नई दिल्ली, मई 24 -- किआ अपनी मोस्ट-अवेटेड एमपीवी कैरेंस क्लैविस को लॉन्च करने के बाद इसके इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर काम कर रही है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस ईवी (Kia Carens Clavis EV) को हाल के महीनों में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब आंध्र प्रदेश से टेस्टिंग के दौरान इसके लेटेस्ट स्पाई शॉट्स लीक हुए हैं। आइए एक नजर डालते हैं अपकमिंग क्लैविस ईवी के संभावित फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत पर विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में सामने के सेंटर में लगे एक ADAS रडार मॉड्यूल का भी पता चलता है। यह कॉन्फिगरेशन ICE Clavis वैरिएंट से थोड़ा अलग है। इसके अलावा, क्लैविस ईवी में आइस क्यूब एमएफआर एलईडी हेडलैंप और स्टार मैप एलईडी डीआरएल का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, ईवी में फ्रंट एलईडी को जोड़ने वाला एलईडी डीआरएल नहीं है।ध...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.