नई दिल्ली, मई 12 -- भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियों के शेयर सोमवार को 5% तक लुढ़क गए, जबकि बाकी बाजार में तेजी थी। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने दवाओं की कीमतें अन्य अमीर देशों जितना कम करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत करने की बात कही। ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका में दवाओं की कीमतें दूसरे देशों से 30% से 80% ज्यादा हैं। फार्मा सेक्टर के इंडेक्स निफ्टी फार्मा में शामिल 20 कंपनियों में से 8 के शेयर लाल निशान में रहे, जबकि निफ्टी 50 में 2.4% की तेजी थी। सन फार्मा, जो भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी है, 5.4% गिरकर निफ्टी 50 और फार्मा इंडेक्स में सबसे बड़ी लूजर कंपनी रही। ग्लेनमार्क फार्मा 0.4% और सिप्ला 1.5% टूटे। राॅयटर्स के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि वे "मोस्ट फेवर्ड नेशन" प्राइसिंग (सबसे ...