नई दिल्ली, मई 12 -- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने एक शानदार और बेहद जरूरी कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब ऑल्टो K10 (Alto K10) में भी 6 एयरबैग मिलेंगे। इसका मतलब है कि अब सेफ्टी सिर्फ महंगी कारों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आम आदमी की कार में भी 6-स्टार प्रोटेक्शन मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 23 मई को लॉन्च होगी ये फैमिली 7-सीटर कार, मिलेगा SUV वाला रुतबा और लग्जरीहर किसी की पहुंच में होगी सेफ्टी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने यह फैसला बदलते भारत के ट्रैफिक पैटर्न और एडवांस होती सड़क संरचना को देखते हुए लिया है। जैसे-जैसे देश में एक्सप्रेसवे और हाई-स्पीड कॉरिडोर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे एक्सीडेंट्स के खतरे भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में एयरबैग की संख्य...