नई दिल्ली, मार्च 29 -- दुनियाभर के ऑटो मार्केट में BMW को सबसे प्रीमियम और लग्जरी टू-व्हीलर्स के लिए जाना जाता है। कंपनी की लिस्ट में एक ऐसे ही मॉडल का नाम GS है। कंपनी ने इस पॉपुलर GS नाम के अस्तित्व के 45 साल पूरे कर लए हैं। इस मौके पर नई R12 GS को इंटरनेशनल मार्केट में लाया गया है, जो धूम मचा रहा है। ये कंपनी की दूसरी R12 बाइक के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ट है, लेकिन इसमें ज्यादा एडवेंचर-ओरिएंटेड लुक देखने को मिलता है। R12 GS एक एंड्यूरो मोटरसाइकिल है जिसमें हार्डवेयर का एक सेट मिलता है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए परफकेक्ट बना देता है। बाइक का स्टैंडर्ड वर्जन 21-इंट और 17-इंच क्रॉस स्पोक व्हील्स की एक शानदार जोड़ी पर चलता है, जबकि एंड्यूरो प्रो ट्रिम में पीछे की तरफ 18-इंच का बड़ा रिम मिलता है। सभी वैरिएंट की सीट की ऊंचाई भी अलग-अलग है। यह 8...