नई दिल्ली, फरवरी 21 -- किआ इंडिया ने 2025 सेल्टोस को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इसकी प्रीमियम अपील को और भी बढ़ा दिया है। अपडेटेड सेल्टोस में स्मार्टस्ट्रीम G1.5 और D1.5 CRDi VGT इंजन ऑप्शन में 8 नए वैरिएंट पेश किए गए हैं। इनके साथ, अब सेल्टोस कई वैरिएंट में 24 ट्रिम्स में उपलब्ध है। कार में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। नए सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत HTE (O) 11.13 लाख से शुरू होती है। वहीं, X-लाइन वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 20.50 लाख रुपए तक जाती है। 2025 सेल्टोस के फीचर्स की बात करें तो HTE(O) वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक 8-इंच टचस्क्रीन शामिल है, जो आपके डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है।इसमें 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलती है। ऑडि...