नई दिल्ली, जनवरी 31 -- कस्टम लग्जरी स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Caviar ने सबसे पावरफुल आईफोन मॉडल्स का खास गोल्ड वर्जन लॉन्च किया है। ग्राहक अब iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 24-कैरेट गोल्ड वर्जन में खरीद सकते हैं। इन डिवाइसेज के लग्जरी वर्जन में बैक पैनल पर क्रिप्टोकरेंसी टोकन Bitcoin का लोगो बनाया गया है। इस 3D लोगो के अलावा रियर डिजाइन में ब्लॉकचेन टेक की झलक देखने को मिली है। दुबई की कंपनी Caviar ने लग्जरी आईफोन मॉडल्स के केवल 47 यूनिट्स ही डिजाइन किए हैं। यानी केवल 47 लोग ही सोने से बने ये महंगे कस्टम आईफोन खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया है कि सोने से बने नए डिवाइसेज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin से प्रेरित हैं। सोने से बने iPhone 16 Pro और iPhone Pro Max में डिजिटल फाइनेंस की संभावनाएं खास पैटर्न के जरिए दिखाई गई ...