गुड़गांव, दिसम्बर 19 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की सेक्टर-40 मार्केट में अतिक्रमण की वजह से स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं। इस सिलसिले में नोडल अधिकारी, तोड़फोड़ आरएस बाठ को एक बार फिर स्थानीय आरडब्ल्यूए की तरफ से शिकायत दी गई है। आरडब्ल्यूए प्रधान अभिमन्यू यादव की तरफ से दी गई शिकायत के मुताबिक दुकानदारों ने मार्केट में काफी अतिक्रमण किया हुआ है। इससे मार्केट में खरीदारी करने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। रेहड़ियां और झुग्गियां भी लगी हुई हैं। आरोप है कि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के पीछे जनरेटर लगा दिए हैं। जनरेटर के चलने के कारण मार्केट के पीछे बने मकानों में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनरेटर की धुआं उनके घरों में घुस जाता है। उन्होंने नोडल अधिकारी से आग्रह किया है कि मा...