नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर बुधवार, 12 नवंबर की शुरुआती ट्रेडिंग में 3% गिरकर 308 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर महीने के तिमाही नतीजे स्ट्रीट के अनुमान से कमजोर रहने के कारण आई। कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए, जिनमें ऑरेशनल और नेट प्रॉफिट दोनों में गिरावट दर्ज की गई। केवल रेवेन्यू में ही साल-दर-साल बढ़त देखने को मिली।नेट प्रॉफिट: सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20% गिरकर 230.52 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह 286.90 करोड़ रुपये था।कुल आय: कंपनी की कुल आय 5,333.36 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 5,136.07 करोड़ रुपये से अधिक है।खर्चों में वृद्धि: खर्चे बढ़ने का असर लाभ पर पड़ा। इस तिमाही में कंपनी का परिचालन खर्च 5,015 करोड़ ...