नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- SBI Life Share Price Today: गुरुवार को शेयर मार्केट बंद होने के बाद एसबीआई लाइफ के Q4 नतीजे आने आए और आज यानी शुक्रवार सुबह SBI लाइफ का शेयर 9% चढ़कर Rs.1,763 तक पहुंच गया। शेयर ने BSE पर Rs.1,715.30 (पिछले दिन के मुकाबले 6.6% ऊपर) से शुरुआत की और लगातार बढ़त बनाई।Q4 नतीजों की मुख्य बातें 1. एसबीआई लाइफ का मुनाफा: मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा Rs.813.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल के Rs.810.8 करोड़ से मामूली 0.3% बढ़ोतरी दर्शाता है। 2. प्रीमियम: रिन्यूअल प्रीमियम 12.9% बढ़कर Rs.14,680.3 करोड़ हो गया। जबकि, सिंगल प्रीमियम 42.1% गिरकर Rs.4,462.5 करोड़ रह गया। 3. कमीशन: नेट कमीशन Rs.998 करोड़ हुआ, जो पिछले साल से 17.2% ज्यादा है।एनालिस्ट्स की राय जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक SBI लाइफ की एसेट क्वालिटी (Ass...