नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Adani Group Stocks: सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट्स का ऐलान कर दिया। इस अपडेट के बाद आज मंगलवार को सुबह के कारोबार में इनके शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। Q4 के मजबूत आंकड़ों और भविष्य की विकास योजनाओं के बीच निवेशकों ने दोनों कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की। हालांकि, अडानी टोटल गैस के मुनाफे में गिरावट ने कुछ सावधानी भी दिखाई। बता दें , बाजार के तेजी की पटरी से उतरते ही अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस भी लाल निशान पर आ गए। बता दें मंगलवार को अडानी ग्रीन का शेयर का भाव पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस Rs.940.20 से 2% अधिक Rs.960.90 पर खुला। जबकि, अडानी टोटल बीएसई पर Rs.624.95 पर खुला और Rs.625.35 के उच्च स्तर तक पहुंचा, जो 1% से अधिक का लाभ...