नई दिल्ली, फरवरी 19 -- LIC Portfolio: घरेलू शेयर मार्केट की गिरावट ने सरकारी जीवन बीमा कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को बहुत जोर का झटका दिया है। पिछले डेढ़ महीनों में LIC के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की वैल्यू में लगभग 84,000 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2024 तिमाही के मुताबिक LIC के पोर्टफोलियो में शामिल लिस्टेड कंपनियों में होल्डिंग्स की वैल्यू 14.72 ट्रिलियन रुपये था। वर्तमान कीमतों (18 फरवरी, 2025) के अनुसार, इन होल्डिंग्स का मूल्य घटकर 13.87 ट्रिलियन रुपये रह गया है, जो 84,247 करोड़ रुपये यानी 5.7% का मार्क-टू-मार्केट नुकसान दिखा रहा है। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक यह स्टडी 330 कंपनियों पर आधारित है, जिनमें LIC की दिसंबर 2024 तिमाही में 1% से अधिक हिस्सेदारी है। इन कंपनियों ने बीएसई में ल...