मुंगेर, जुलाई 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता: नगर निगम द्वारा राजा मार्केट के स्टॉलधारी दुकानदारों को 15 दिन के अंदर स्टॉल खाली करने का नोटिस जारी किए जाने के बाद पैसेजधारी और स्टॉलधारी दुकानदारों की बैठक शुक्रवार को राजा मार्केट में हुई। राजा बाजार सब्जी मंडी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मंसूर राइन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से स्टॉलधारी दुकानदारों ने मार्केट खाली कराने से पहले वैकल्पिक जगह आवंटित करने की मांग नगर निगम प्रशासन से की। सचिव जाहिद अख्तर ने कहा कि राजा मार्केट में 130 स्टॉल और पैसेजधारी दुकानदार वर्षों से स्टॉल चला रहे हैं। स्टॉल खाली करने के पहले निगम प्रशासन वैकल्पिक जगह आवंटित करे ताकि उन लोगों के परिवार का जीविको पार्जन चलता रहे। साथ ही राजा मार्केट जीर्णोद्धार के पश्चात पूर्व के स्टॉलधारी को स्टॉल आवंटन का लिखि...