समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- शहर में कचहरी परिसर की खाली जमीन में विभिन्न तरह की अस्थायी दुकान चला रहे फुटपाती दुकानदारों के लिए पिछले 30 सालों में न दुकान बना और न ही सरकार को इससे कोई राजस्व ही आया। जबकि प्रशासन यहां दुकान बना कर इन दुकानदारों को किराए पर दे दिया होता तो अबतक करोड़ों इस मद से सरकारी राजस्व मिला होता। करीब 80 से अधिक दुकानदार कचहरी परिसर में अपनी दुकानदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। 40 टाइपिस्ट, 17 फॉर्म व स्टेशनरी की दुकान, 8 फोटो स्टेट की दुकान, 30 अन्य तरह की दुकानें यहां हैं। वर्षो पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा ही सुरक्षित एरिया का बोर्ड लगा कर दुकानदारों को जगह दी गई थी। उनका कहना है कि रह - रह कर स्थानीय प्रशासन के स्तर से शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाती दुकानदारों को हटाने के लिए नोटिस व माइकिंग क...