नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- अरबपति सुनील मित्तल के स्वामित्व वाली कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटल इस साल अब तक 30% से ज्यादा बढ़कर Rs.14.5 लाख करोड़ हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही भारती समूह, अडानी और बजाज दोनों समूहों को पीछे छोड़कर भारत का चौथा सबसे बड़ा समूह बन गया है। आपको बता दें कि अडानी समूह और बजाज समूह, दोनों का मार्केट कैपिटल लगभग Rs.14.4 लाख करोड़ है।एयरटेल के शेयर का दबदबा भारती समूह के मार्केट कैपिटल में तेजी का मुख्य कारण भारती एयरटेल लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 32% की वृद्धि हुई है जिसे मजबूत आय वृद्धि, प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) में वृद्धि और 5G सेवाओं के तेजी से विस्तार का समर्थन प्राप्त है। इस वायरलेस वाहक ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन के दम पर सितंबर तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर नतीजे दर्ज ...