नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों ने बुधवार, 24 सितंबर को बाजार की निराशाजनक मनोस्थिति के उलट तेजी दिखाई। यह उछाल मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया जिनमें कहा गया था कि सरकार सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव द इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार अपनी अगली नीतिगत सुधार योजना के तहत PSU बैंक शेयरों में विदेशी निवेश की सीमा वर्तमान के 20% से बढ़ाकर 49% तक करने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव में सरकार की 51% से अधिक की बहुल हिस्सेदारी बरकरार रहेगी। इस कदम से बैंकिंग क्षेत्र में पर्याप्त पूंजी आने की उम्मीद है, जिसके कारण कई PSU बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।PSU बैंक इंडेक्स ने छूआ एक साल का उच्च स्तर Nifty PSU बैंक इं...