गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कृष्णा अपरा गार्डन साया सोसाइटी के सामने दुकानों में रविवार रात आग लग गई। इससे लाखों रुपये का सामान जल गया। वहीं, दो कुत्तों की मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर स्टेशन वैशाली को रविवार देर रात डेढ़ बजे सोसाइटी के सामने बनी मार्केट की दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंच गए। दो दुकानों में आग काफी तेजी से लगी हुई थी और आग की लपटें उठ रही थीं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मिंयों ने आग के दोनों तरफ से हौजपाइप फैलाकर पानी डालते हुए काबू में करना शुरू कर दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद से आग पर काबू...