नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) भारतीय मार्केट की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। अब तक इसकी करीब 6 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। अब ग्राहकों की बदलती उम्मीदों को देखते हुए कंपनी मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। आने वाले अपडेट में सिर्फ लुक ही नहीं, बल्कि सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट के मामले में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई ब्रेजा साल 2026 में एंट्री करेगी। आइए जानते हैं फेसलिफ्टेड मारुति ब्रेजा में कौन-कौन से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स नई मारुति ब्रेजा में सबसे बड़ा अपडेट सेफ्टी के मोर्चे पर देखने को मिल सकता है। फेसलिफ्ट मॉडल में लेवल-2 ADAS फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। इसमें लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग,...