नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने आने वाले समय की अपनी प्रोडक्ट प्लानिंग को लेकर बड़ा संकेत दिया है। कंपनी जल्द ही अपनी पॉपुलर SUV टाटा हैरियर और टाटा सफारी के पेट्रोल वैरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि अभी तक भारतीय बाजार में हैरियर और सफारी सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध हैं, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल इंजन आने के बाद इन दोनों SUV की पहुंच और ज्यादा ग्राहकों तक हो सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा हैरियर और सफारी में नया 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसे कंपनी ने 'हाइपरियन' नाम दिया है। इस इंजन को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। उम्मीद है कि...