सिमडेगा, जनवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मार्केट कम्पलेक्स की समस्या को लेकर चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष और सचिव ने नप प्रशासक से मुलाकात की। मौके पर चैम्बर के द्वारा मार्केट कम्पलेक्स में युरिनल, प्याउ, सीसीटीवी एवं स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की गई। इसके अलावे मार्केट कम्पलेक्स के वैसे गली जहां पीसीसी नहीं बना है वहां पीसीसी पथ बनाने की मांग की गई। मार्केट कम्पलेक्स और डेली मार्केट में नियमित रुप से सफाई करने की भी मांग की गई। इसके अलावे शहर में पेयजलापूर्ति के लिए पाईपलाईन बिछाने के क्रम में पीसीसी पथ को खोदने के बाद वापस सही रुप से समतल नहीं किए जाने के कारण लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी से भी अवगत कराया गया। चैम्बर के द्वारा समस्या सुनने के बाद प्रशासक अरविंद तिर्की ने कहा कि मार्केट कम्पलेक्स और डेली मार्केट को व्यवस्थित ...