फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- पलवल। अनाज मंडी में सोमवार 24 नवंबर को सुबह 9 बजे पलवल मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन पंकज विरमानी का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस मौके पर हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारी, किसान और मंडी से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। मीडिया कंसल्टेंट नितिन शर्मा ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को जारी बयान में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...