फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार दोपहर मार्केट कमेटी के एक अकाउंटेंट को एक लाख 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पलवल से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पलवल के प्रेम विहार निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है। एसीबी जांच में जुटी है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी ताई पलवल स्थित नई सब्जी मंडी में दो दुकानों को अपने पोते के नाम पर स्थानांतरित किया। इस बाबत अलॉटमेंट लेटर, ट्रांसफर और कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में कार्यालय सचिव मार्केट कमेटी में कार्यरत अकाउंटेंट सतीश कुमार ने रिश्वत की मांग की। साथ ही पहले 50 हजार रुपये लिए और 60 हजार रुपये बाद में देने को कहा। शिकायतकर्ता के अनुसार कंप्लीशन सर्टिफिकेट तैयार होने ...