हल्द्वानी, नवम्बर 30 -- हल्द्वानी। ग्रीनवुडस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस पर चार सदनों के बच्चों ने मार्च पास्ट निकाल कर अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश तिवारी, रविंद्र खनका और प्रधानाचार्य ज्योती मेहता और अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोडा ने मशाल जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सौ मीटर, दो सौ मीटर, तीन सौ मीटर, हर्डल रेस, गोला फेंक, रिले रेस आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...