हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में हर्फनमौला साहित्यिक संस्था के सहयोग से एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों के 12 से अधिक विद्यालयों के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित हिंदी कविताओं का प्रभावशाली व भावपूर्ण पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के दौरान मंच पर नन्हे कवियों की कल्पनाशीलता, भावभूमि और साहित्य प्रेम की झलक देखने को मिली। विविध विषयों पर प्रस्तुत रचनाओं ने कार्यक्रम को साहित्यिक रंग से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल व उनकी पत्नी रीता अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। यहां विद्याल...