मेरठ, दिसम्बर 10 -- मार्कशीट और डिग्री के लिए भटकते छात्र-छात्राओं को राहत देने के लिए चौ.चरण सिंह विवि ने काम शुरू कर दिया है। मार्कशीट अपडेट करने से सीधे जुड़े परीक्षा और गोपनीय विभाग में विवि ने प्रत्येक पटल पर कंप्यूटर लगवा दिए हैं। डिग्री सेक्शन में भी सभी कर्मचारियों को कंप्यूटर दिए गए हैं। इन तीनों सेक्शन को कंप्यूटर सेंटर से जोड़ते हुए विवि डिग्री और मार्कशीट के लिए शुरुआती स्तर पर होने वाली सत्यापन एवं अपडेट प्रक्रिया को तेज करेगा। आवेदन के बाद छात्रों का डिग्री का आवेदन कहां और किस स्तर पर पहुंचा या कहां अटका है, इसकी ट्रैकिंग हो सकेगी। जल्द ही विवि आवेदन प्रक्रिया को समान करते हुए कैंपस से ही डिग्री प्रिंट करने की सुविधा भी शुरू करेगा। डिग्री के लिए भटकते हैं छात्र, अपडेट नहीं मिलता विवि में फिलहाल डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन का...