मेरठ, सितम्बर 12 -- परीक्षा फॉर्म, माइग्रेशन, परीक्षा शुल्क में कमी, गलत विषय कोड का चयन और अन्य प्रमाण पत्र नहीं होने से प्रतिवर्ष डिटेंड होने वाले लाखों छात्रों की मार्कशीट सही कराने की जिम्मेदारी कॉलेजों की होगी। चौ. चरण सिंह विवि ने गुरुवार को कॉलेजों को उनकी लॉगइन आईडी में संबंधित डिटेंड छात्रों की सूची जारी कर दी। कॉलेज लॉगइन से सूची में दर्ज छात्रों की पूरी जानकारी हासिल करते हुए यह पता कर सकेंगे कि उनके कॉलेज से छात्र की मार्कशीट क्यों रोकी गई है। कॉलेज छात्र से संबंधित प्रमाण पत्र लेते हुए विवि को उपलब्ध कराएंगे। विवि जांच के बाद छात्र की मार्कशीट जारी कर कॉलेज भेज देगा। विवि की इस पहल से रिजल्ट के बाद कैंपस में भटकने वाले हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। कैंपस में भीड़ भी कम होगी। विवि ने यह पहल सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन के...