वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 23 -- Fake Certificate Case: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक अभिलेखों की जांच में पाया कि बीए और बीएड के अंकों में टेम्परिंग कर अंक बढ़ाए गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंट थाने में विश्वविद्यालय और सेंट एंड्रयूज कॉलेज के अभिलेख कार्यालय के अज्ञात कर्मियों पर केस दर्ज कराया है। साथ ही केस की विवेचना एसटीएफ से कराने की मांग की गई है। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कुलदीप सिंह ने केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्रांक 19 अक्तूबर 2025 के अनुसार, तत्कालीन कुलपति के आदेश पर गठित जांच समिति ने कैंट इलाके की रहने वाली सहायक अध्यापिका (वर्तमान में बर्खास्त हैं) प्रीती जायसवाल के बीए (वर्ष...