मेरठ, अगस्त 6 -- सीसीएसयू कैंपस में बीएड, एलएलबी एवं बीएससी में हफ्तों पहले आवेदन करने के बावजूद मार्कशीट नहीं मिलने पर छात्र मंगलवार को गोपनीय विभाग के आगे धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कर्मचारियों पर काम नहीं करने और काउंटर बंद करने की आड़ में कथित रूप से वसूली के आरोप लगाए, जबकि विवि ने कहा कि जो व्यवस्था बनाई है वह छात्रों के लिए ही है। छात्रों ने अधिक आवेदन वाले विषयों के काउंटर खोलने की मांग की। विवि ने छात्रों के प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया। काउंटर से केवल पहले से आवेदन वाले छात्रों को प्रमाण पत्र मिलेंगे। नए छात्रों को छात्र सहायता केंद्र पर आवेदन करना होगा। लव कसाना, विनीत चपराना, शान मोहम्मद सहित कैंपस में मार्कशीट के लिए पहुंचे छात्र पहले रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार यादव से मिले। छात्रों ने कहा वे महीनों पहले आवेदन कर चुके...