मेरठ, दिसम्बर 3 -- चौ.चरण सिंह विवि में डिग्री और मार्कशीट वितरण में व्यापक स्तर पर लापरवाही के विरोध में छात्रों ने रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव और परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र मौर्य से मिलकर विरोध जताया। छात्र नेता विनीत चपराना और छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने बीते कुछ दिनों में भेजी गई मार्कशीट एवं डिग्री को दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की। अंकित अधाना ने कहा विवि वर्तमान में छात्रों को सही डिग्री नहीं दे रहा है। छात्रों को महीने पहले आवेदन करने के बावजूद डिग्री नहीं मिल पाई। अंकित अधाना के अनुसार अनेक छात्र ऐसे हैं, जिन्हें एक डिग्री नहीं मिल रही जबकि एक छात्र को विवि ने दो-दो डिग्री भेज दी। कई छात्रों की डिग्री का रिकॉर्ड नहीं मिलने पर छात्रों ने आपत्ति जताई। अंकित के अनुसार विवि डिग्री कॉलेज भेजने क...