सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद अब छात्र-छात्राओं को अंकपत्र सह प्रमाणपत्र का इंतजार है। इस बार का प्रमाणपत्र कई नवीन और हाईटेक फीचर्स से लैस होगा, जिससे न सिर्फ इसकी सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि नकली मार्कशीट बनाना भी लगभग असंभव हो जाएगा। नया प्रमाणपत्र एक विशेष प्रकार के पेपर पर छापा गया है, जिसमें छिपा हुआ यूपी बोर्ड का लोगो शामिल रहेगा। यह लोगो सामान्य प्रकाश में नहीं दिखेगा लेकिन जैसे ही मार्कशीट पर धूप पड़ेगी, यह लोगो स्पष्ट रूप से उभर आएगा। रोशनी हटाने के कुछ समय बाद यह फिर अदृश्य हो जाएगा। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षार्थियों को जो प्रमाणपत्र दिया जाएगा वह अब तक के सबसे सुरक्षित और आधुनिक दस्तावेजों में एक होगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि यदि कोई उसकी फोटोकॉपी कराएगा तो ...