चंदौली, जून 8 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के महुअरकला गांव में बलुआ वाया टाण्डाकला मुख्य मार्ग से जुड़ी दर्जनों गांवों को जाने वाले मार्ग पर नाबदान का पानी भरने से आने जाने में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस मार्ग से श्रद्धालु मार्कण्डेय महादेव भी आते जाते है। लेकिन बीते कई महीनों से लोग इस परेशानी का सामना कर रहे है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है। महुअरकला गांव में नाबदान का पानी कुछ लोगों के नम्बर के जमीन स्थित गढ्ढे में गिर रहा था। लेकिन गड्ढा में मिट्टी डाल देने से घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बह रहा है। वही पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण परेशानी बढ़ ग ई है। जबकि उक्त मार्ग से महुअरकला,हरधन,जुड़ा,पूरा गणेश,विजयी के पूरा,सोनबरसा,सरफुद्दीनपुर,टाण्डाकला आदि गांव होते हुए मारूफपुर आते जाते है।...