मुंगेर, अप्रैल 28 -- असरगंज, निज संवाददाता। मासूमगंज स्थित नरसिंह ठाकुरबाड़ी में शनिवार की देर शाम सत्य सनातन संस्था के सौजन्य से पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गये पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी गई। संस्था के अध्यक्ष चन्द्र देव यादव, उपाध्यक्ष संजीव राम ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संस्था के संगठन मंत्री धीरज शर्मा, निरंजन कुमार यादव, सुनील कुमार साह, संपत लाल, गणेश कुमार, नंदकिशोर साह, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...