धनबाद, जून 13 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मोदी सरकार के 11 साल पर गुरुवार को धनबाद में आयोजित कई कार्यक्रम अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के कारण स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मारे गए विमान यात्रियों के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर लौट गईं। अन्नपूर्णा देवी धनबाद पहुंची, तब विमान हादसे की सूचना मिली। परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजित की गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुघर्टनाग्रस्त हो गया है। यह बहुत ही दुखद है। हादसे में मारे गए विमान यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं। मौके पर झारखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही, धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष शारदा ...