देवघर, फरवरी 15 -- मधुपुर। मधुपुर भेड़वा के पिपरासोल में मध्य विद्यालय महुवाडाबर के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की गुरुवार को निर्मम हत्या के बाद परिजनों से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को शोक-संतप्त परिजनों से मिलने जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के साथ कांग्रेस नेता भेड़वा नावाडीह अवस्थित उनके आवास पहुंचे। सबों ने संवेदना प्रकट की। सभी को देखते ही उनकी पत्नी उषा रानी दास दहाड़ मारकर रोने लगी, जिससे माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। सभी की आंखें नम हो गई। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन इंसाफ़ दिलाने की मांग कर रहे हैं। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने नम आंखों से संजय दास को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा अपने नेक व्यवहार हमलोगों के काफी...