प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागवाल सभा के माध्यम से कश्मीर पहलगाम में निर्दोष भारतीय नागरिकों के नरसंहार पर संगम क्षेत्र स्थित महावीर मार्ग तीर्थ पुरोहित तख्त पर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया। घटना की कड़ी निंदा की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकियों के घरों को तबाह किया जाना उचित कार्रवाई है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजेंद्र पालीवाल, प्रदीप पांडेय, अजय मिश्रा, अंकुश शर्मा, अवधेश शर्मा, शांतनु शर्मा, अंजनी भारद्वाज, विशाल महल, विवेक तिवारी, असीम भारद्वाज, अनुज तिवारी, सोनू भारद्वाज, शुभम वैद्य, हरि पांडे, विक्रम शर्मा, विजय महल, नितिन भारद्वाज, विजय दुबे समेत तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...