आगरा, मई 15 -- ढोलना थाना क्षेत्र में मारुपुर गांव के समीप डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब सवा नौ बजे 35 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र लालाराम निवासी पिवारी मारहरा एटा बाइक से पिवारी से कासगंज की ओर आ रहे थे, तभी मारुपुर मोड़ पर पीछे से आ रहे डंपर के चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना के बाद ...