लातेहार, अप्रैल 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित चीरो मोड़ के समीप सोमवार की सुबह इक्को मारुती ने टेम्पू को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टेम्पू सवार कलेश्वर उरांव, रामकिशुन उरांव और कलेश्वर उरांव (सभी ग्राम आन, चंदवा) घायल हो गये। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां प्रभारी डॉ नीलिमा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें गंभीर रूप से घायल रामकिशुन उरांव (50) की इलाज के क्रम में मौत हो गई। चिकित्सक के मुताबिक उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदवा थाना क्षेत्र के आन गांव से टेम्पू में सब्जी लेकर कलेश्वर, रामकिशुन व कलेश्वर चंदवा आ रहे थे। तभी चीरो मोड़ के समीप रांची की ओर से आ रही इक्को मारुती ने टेम्पू में जोरदार टक्कर ...