नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- नए GST 2.0 से देश के अंदर छोटी कारों को खरीदना और भी सस्ता हो गया है। खासकर मारुति ने टैक्स में बड़ी कटौती कर दी है। कारों की एक्स-शोरूम कीमत कम होने का असर आर्मी कैंटीन पर मिलने वाली कारों पर भी पड़ा है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। हालांकि, कारों की एक्स-शोरूम कीमतों में कटौती की वजह से यहां मिलने वाली कारों की कीमतों में भी कटौती हुई है। Cars24 के मुताबिक, मारुति स्विफ्ट की CSD पर शुरुआती कीमत सिर्फ 5.07 लाख रुपए है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। वैरिएंट, के आधार पर स्विफ्ट पर 1.89 लाख रुपए का टैक्स बच रहा है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर स्विफ्ट की कीमतों के बारे में जानने से पहले CSD के बारे में समझते हैं। दरअसल, CSD रक्षा मंत्रालय...