नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- भारत सरकार की नई GST दरों (22 सितंबर 2025 से लागू) का सीधा फायदा अब ग्राहकों तक पहुंच रहा है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट (Swift) के दामों में भारी कटौती की है। GST कटौती से स्विफ्ट (Swift) कार अब 81,000 रुपये तक सस्ती हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद घटी मारुति ब्रेजा की कीमत, अब इसे घर लाना हुआ फायदे का सौदा81,000 रुपये तक का फायदा नई GST दर के मुताबिक छोटी कारों (1,200cc तक, लंबाई 4 मीटर तक) पर अब 18% टैक्स लगेगा, जो पहले 28% लगता था। इस बदलाव का असर स्विफ्ट (Swift) पर पड़ा है, जिससे कीमत लगभग 8.5% तक की घट गई है। ZXI प्लस पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 81,000 रुपये तक का फायदा मिलने की संभावना है। मारुति स्विफ्ट क्यों ह...