नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 61,295 यूनिट की बिक्री रही, जो अक्टूबर 2024 में बेची गई 48,423 यूनिट की तुलना में 26.6% की सालाना ग्रोथ है। कंपनी के बड़े SUV सेगमेंट में बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें भारत में किसी भी अन्य ऑटोमेकर की तुलना में कई प्राइस पॉइंट और बॉडी स्टाइल में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हैं। इस सेगमेंट में टियागो EV, नेक्सन EV और पंच EV जैसे मॉडल्स का दबदबा रहा। दशहरा, धनतेरस और दिवाली के फेस्टिव सीजन में कंपनी ने 1 लाख गाड़ियां डिलीवर कीं, जो सालाना आधार पर 33% की ग्रोथ है। बिक्री में इस जबरदस्त सुधार का एक और कारण GST दरों में कमी और सेस का खत्म होना है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू हुआ था। घरेलू बाजार में, टाटा मोटर्स ने 61,134 ...