नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों AI जनरेटेड Ghibli इमेज छाई हुई हैं। जिसे देखो वो फेसबुक, X (ट्विटर), वॉट्सऐप समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी Ghibli फोटो शेयर कर रह है। इसमें कई अलग-अलग तरह के इफेक्ट हैं। इसमें कार्टून कैरेक्ट के साथ इन्हें 3D कार्टून में भी बदला जा सकता है। ऐसे में हमने भी यहां पर देश की 10 सबसे पॉपुलर कारों के Ghibli अवतार तैयार किए हैं। इसमें मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो, मारुति अर्टिगा, मारुति फ्रोंक्स, मारुति डिजायर, टाटा पंच, टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो लिए गए हैं। चलिए इनके मजेदार फोटोज देखते हैं। 1. मारुति वैगनआर Ghibli इमेजमारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस...